दिल्ली। कुछ दिन बाद देश 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। ऐसे में आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए दिल्ली NCR समेत देश के बड़े शहरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट मोड में रखा गया है ताकि आतंकियों को मुहतोड़ जवाब दे सके।
कोई घटना न हो जाए इसके लिए पुलिस प्रशासन पहले से ही अलर्ट हो गया है। नोएडा भी हाई अलर्ट पर है और पुलिस चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखे हुए है। नोएडा में सभी मेट्रो स्टेशन, मॉल्स और भारत सरकार के सभी संस्थानों की चौकसी बढ़ा दी गई है। जिले में बॉर्डर चेकिंग से लेकर सड़कों और मॉल्स पर सभी जगह पर इंटेलीजेंस भी बढ़ा दिया गया है।
पुलिस अपनी निगाह दुश्मन की हर साज़िश पर लगाए हुए है। पुलिस डॉग स्क्वायड, मेटल डिटेक्टर और भारी पुलिस बल के साथ सभी पब्लिक प्लेस पर चेकिंग में जुटी है। पुलिस नोएडा के सभी मेट्रो स्टेशन, मॉल्स, मार्केट और केंद्र सरकार के सभी संस्थानों पर निगरानी कर रही है।








