दिल्ली स्थित लाल किले को बंद कर दिया गया है. बर्ड फ्लू को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है. लाल किला पिछले कई दिनों से बंद ही है, बावजूद इसके 26 जनवरी को आंदोलनकारियों की भीड़ वहां पहुंच गई थी और निशान साहिब को फहरा दिया गया था. दिल्ली आपदा प्राधिकरण की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि लाल किला और आसपास के इलाके में बर्ड फ्लू के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए परिसर को आम जनता और पर्यटकों के लिए बंद किया जा रहा है.
बता दें कि लाल किला परिसर में 15 कौवे मृत पाए गए थे. इनके सैम्पल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी .इसके बाद बर्ड फ्लू के ख़तरे के मद्देनजर लाल किले में आम लोगों की एंट्री पर 19 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया गया था.