https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

एक और शव मिलने से टूटी टनल में ृजिंदगी’ की उम्मीद

367


देहरादून। चमोली में आपदा में लापता लोगों की तलाश का काम नवें दिन भी जारी है। तपोवन टनल में आज एक शव सुबह के समय बरामद किया गया। टनल से अब तक 8 शव बरामद हो चुके हैं। त्रासदी में लापता 204 लोगों में से 55 शव बरामद कर लिए गए हैं। इनमें से 29 लोगों की शिनाख्त हो गई है जबकि 25 लोगों की अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है। जोशीमठ तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रैणी गांव में भी एसडीआरएफ द्वारा सर्चिंग कार्य किया जा रह है। वहीं एसडीआरएफ ने वॉटर लेबल सेंसर एण्ड अलार्म सिस्टम को लगाया है जिससे कि जल स्तर बढ़ने पर अलार्म बज जाएगा और लोग सतर्क हो कर सुरक्षित स्थानों पर जा सकेंगे।
विदित हो कि आपदा के बाद चार दिन तक एनटीपीसी की जिस टनल में लापता 35 मजदूरों की खोज का काम चल रहा था उसको लेकर 10 फरवरी की रात पता चला कि उस टनल में श्रमिक काम ही नहीं कर रहे थे। जबकि श्रमिक इस टनल से करीब 12 मीटर नीचे दूसरी निर्माणाधीन टनल एसएफटी में काम कर रहे थे। करीब 560 मीटर लंबी एसएफटी टनल निर्माण के लिए अब तक 120 मीटर तक खुदाई हो चुकी थी। अब इसी टनल में लापता को खोजने का काम चल रहा है।
एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह के अनुसार तपोवन सुरंग में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत टनल से अब तक 8 शव बरामद किए जा चुके हैं। ऑपरेशन अभी जारी है और हम चैबीसों घंटे काम में जुटे हुए हैं।

अब तक 29 लोगों की शिनाख्त
देहरादून। तपोवन जोशीमठ के नरेंद्र लाल खनेड़ा, डोईवाला देहरादून के जितेंद्र थापा, लखीमपुर खीरी के अवधोश, बागेश्वर के दीपक कुमार टम्टा, रैणी पुलिस गार्द में तैनात बलवीर गडिया, कर्णप्रयाग निवासी कांस्टेबल मनोज चैधरी, हरिद्वार निवासी राहुल कुमार, अलीगढ़ के अजय शर्मा, उत्तरकाशी के गांव कालिका निवासी रविंद्र सिंह, लखीमपुर खीरी के सूरज कुमार, खीरी निवासी बिमलेश, जम्मू कश्मीर निवासी विशारद, देवबन्द के बिक्की कुमार, मुनि की रेती के आलम सिंह, कालसी निवासी अनिल, डोडा के जितेंद्र कुमार, फरीदाबाद के शेषनाथ , प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल के जितेंद्र धनाई, कुशीनगर के सूरज ठाकुर, नांगल के जुगल किशोर, पालमपुर के राकेश कुमार, थराली चमोली निवासी हरपाल सिंह, गोरखपुर के वेदप्रकाश, गोरखपुर के ही धनुर्धारी, मडियाऊं, लखनऊ के स्वतंत्र प्रिय की शिनाख्त हो चुकी है।