लोगों ने महासू देवता की पूजा अर्चना कर मांगी मन्नत
त्यूनी। जौनसार बावर के सि( पीठ महासू मंदिर हनोल व बाशिक महाराज मंदिर मैंद्रथ में बसंत पंचमी का त्यौहार रीति रिवाज के साथ धूमधाम से मनाया। मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए गए लोगों के कारण त्यूनी बाजार में दिन भर सन्नाटा छाया रहा।
बसंत पंचमी का त्यौहार भी जौनसार बावर के लिए एक महत्वपूर्ण त्यौहार के रूप में मनाया जाता है, जहां पर जौनसार बावर के साथ हिमाचल प्रदेश के लोग महासू व बाशिक महाराज मंदिर में देव दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। बसंत पंचमी पर महासू देवता की पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर में देवनर्तकीयों द्वारा ;ढक नाचनाद्ध देवता को खुश करने के लिए नत्य किया गया तथा क्षेत्रा की खुशहाली एवं सुख सम(ि के लिए महासू देवता से मन्नत मांगी।
मंदिर में देव दर्शन को हजार श्र(ालुओं ने जहां माथा टेका तो वहीं स्थानीय लोगों ने देवनर्तकीयों की नृत्य का लुफ्रत भी उठाया। इस मौके पर महासू देवता के वजीर दीवान सिंह राणा, जयपाल सिंह पवार, देवमाली भवान सिंह पवार, देव भंडारी ब्रह्मानंद शर्मा, पुजारी अभी दत्त शर्मा, रवि दत्त डोभाल, सूरत राम शर्मा, लायक राम वर्मा, संतराम, राहुल, दिनेश, कबीर दास, पप्पू, गीताराम आदि मौजूद रहे।