माँ पीताम्बरा एवं माँ भद्रकाली पुस्तिका का पूजन हुआ आराध्या( माही) के हाथों



रमाकान्त पन्त
लालकुआँ/ श्रावण मास की शिवरात्रि के पावन अवसर पर माँ अवंतिका देवी मंदिर में माँ भद्रकाली एवं माँ पीतांबरा पुस्तिका का पूजन आराध्या(माही) के हाथों से संपन्न हुआ शिवरात्रि के महा मंगल की पावन बेला पर बालिका आराध्या ने अपने सुंदर संदेश में कहा कि भगवान शिव कल्याण के देवता हैं वह अपने बच्चों को सदा खुश रखते हैं और उनकी आराधना व पूजा करने वालों को सदा ही लोक मंगल की कामना करनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि नैनीताल पर्यटन एवं परिवहन विकास सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा प्रकाशित पुस्तिका माँ पीतांबरा का पूजन विगत दिनों अयोध्या की धरा धाम पर भी आयोजित हुआ तत्पश्चात आज शिवरात्रि के पावन अवसर पर उत्तराखंड की धरती मैं माँ अवंतिका मंदिर के प्रांगण में भी भव्य स्वरुप से पूजन किया गया इसके साथ ही माँ भद्रकाली महिमा के नवीनतम अंक का भी पूजन संपन्न हुआ। इन पुस्तकों का शीघ्र ही देहरादून में विमोचन किया जाएगा इस अवसर पर आराध्या के पिता लाल कुआं नगर के कोतवाल संजय कुमार, शिवा कुमार, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट दानी उनकी धर्मपत्नी श्रीमती चंपा बिष्ट , भुवन पाण्डे आदि मौजूद रहे। पूजन कार्यक्रम आचार्य पंडित चंद्रशेखर जोशी एवं पंडित ललित मिश्रा ने संपन्न करवाया इस अवसर पर मंदिर परिसर में भव्य दीपदान एवं शिव शक्ति का पूजन भी किया गया सभी ने नगर एवं क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं मंगल कामना की*//// रमाकान्त पन्त///





