💥




सुरक्षा के लिए सुरक्षा मानकों का पालन जरुरी : ए० पी० पाण्डेय
लालकुऑं/ 💥सुरक्षा के लिए सुरक्षा मानकों का पूरा पालन जरुरी है,कार्य क्षेत्र में सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण पहलू है सुरक्षा का अर्थ सजगता के साथ बिना चोट के निरंतर स्वस्थ जीवन से है।
💥ये बातें सेंचुरी मिल के मानव संसाधन विभाग के सभागार में मिल के अधिकारियों ,कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए पर्सनल विभाग के हैड़ श्री ए० पी० पाण्डेय ने कही श्री पाण्डेय ने सुरक्षा एवं व्यवहरिकता के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कार्य स्थल पर दुर्घटनाओं के कारणों का उन्मूलन करना सबसे जरुरी है।
💥उन्होनें कहा कारखाने में कार्य के दौरान स्वयं की सुरक्षा, साथी की सुरक्षा एवं उपकरणों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना अति आवश्यक है।इन बातों को ध्यान में रखकर कार्य करने से हम अपने कार्यों के प्रति सही जवाबदेही प्रस्तुत कर सकते हैं तथा घर परिवार के प्रति भी अपने कर्तव्यों का सफलता पूर्वक निर्वाह कर सकते हैं।
💥इस अवसर पर उप महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन श्री शतीश वर्मा ने उपस्थित सभी को अपने कामों में सुरक्षा की आदत डालने की बात कही उन्होनें कहा औद्योगिक दुर्घटनाएं सिर्फ वे होती है जो कार्य परिस्थिति तथा कार्य संपादन प्रणालियों में हुई त्रुटियों के कारण घटित होती है,इसलिए सावधानी बेहद जरुरी है।
💥सैफ्टी विभाग के हैड श्री ए० के० मिश्रा ने जीवन में सुरक्षा व्यवहारिकता के महत्व के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा काम करने की अच्छी स्थिति अधिक दक्षता के अलावा मनोविज्ञान पर अच्छा प्रभाव डालती है। किसी उद्योग की सफलता के लिए आवश्यक है कि श्रमिकों में अच्छा समन्वय हो
💥डॉक्टर सुनील मधवार ने स्वास्थ्य जीवन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा मानव जीवन के लिए स्वास्थ्य सर्वोत्तम उपहार है आधुनिक समय में किस प्रकार ब्लड प्रेशर शुगर आदि बीमारियों से बचा जा सकता है इस विषय पर उन्होंने विस्तार के साथ जानकारी दी////रमाकान्त पन्त///







