

श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक अखाड़े कार्यकर्ताओं के साथ नशे के खिलाफ सड़कों पर उतरे
हरिद्वार 🙁 हरिशंकर सैनी) श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने परशुराम चौक पर मशाल जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए धर्म नगरी में स्मैक,शराब सहित नशे के अन्य सामानों की अवैध बिक्री पर तुरंत रोक लगाने की मांग की।
शनिवार देर शाम श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक अखाड़े कार्यकर्ताओं के साथ नशे के खिलाफ सड़कों पर उतरे। पंडित अधीर कौशिक ने परशुराम चौक पर मशाल जलाकर धर्म नगरी में तेजी से बढ़ रहे नशे के धंधे को रोक लगाने की मांग करते हुए नारेबाजी की।
उन्होंने बताया कि धर्म नगरी के हर गली मोहल्ले में बीते कुछ समय से नशे का कारोबार बड़ी संख्या में बढ़ने लगा है। स्थानीय नेताओं और प्रशासन की मिलीभगत से नशे का काला कारोबार तीर्थ नगरी में पूरी तरह से अपने पैर जमा चुका है। नौजवान इसमें बर्बाद होते जा रहे हैं।
कौशिक ने कहा कि युवा पीढ़ी को बचाने के लिए स्मैक, चरस, गांजा,शराब, सट्टे पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जानी चाहिए, कुछ दिन पूर्व ज्वालापुर स्थित महर्षि दयानंद स्मारक आश्रम में रह रहे संस्कृत विद्यालय के छात्रों पर नशे के तस्करों ने नशीली वस्तुऐं बेचने का विरोध करने पर हमला कर जान से मारने का प्रयास किया विद्यार्थियों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। यही नहीं स्थानीय नेता और पुलिस प्रशासन महकमे के कर्मचारी इन नशा तस्करों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं जिसके कारण इन नशा तस्करों के हौसले बुलंद हैं जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता कौशिक ने कहा कि अगर दो दिनों में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती तो उन्हें अगला कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।









