भारतीय किसान संघ ने उत्तराखंड सरकार की कंजूसी पर गहरा रोष प्रकट किया

298

भारतीय किसान संघ ने उत्तराखंड सरकार की कंजूसी पर गहरा रोष प्रकट किया

हरिद्वार,भारतीय किसान संघ में हरिद्वार जनपद की लक्सर तहसील के ग्राम भुरनी अकोला खुर्द सैदाबाद घोषपुर सहित आधा दर्जन गांव में गोपाष्टमी सप्ताह के अंतर्गत देसी गायों का पूजन किया गया ,इस अवसर पर विधि विधान से हल्दी चावल रोली का गौ माता को तिलक लगाकर रोटी गुड शक्कर मिठाई आदि चीजें खिलाकर गौमाता से सभी महिला पुरुष माताओं बहनों ने परम पिता परमेश्वर से मनोकामना पूर्ण करने कामना की,

इस अवसर पर किसानों ने सरकार द्वारा अभी तक गन्ना मूल्य घोषित न करने पर गहरा रोष प्रकट किया और अभी तक चीनी मिल चलने होने पर सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया ,क्योंकि बराबर के प्रदेश उत्तर प्रदेश में डेढ़ माह पहले गन्ना मूल्य घोषित हो चुका, छवि चीनी मिल अक्टूबर में ही चालू हो गई, क्योंकि अगर समय से गन्ने का खेत खाली नहीं होगा तो गेहूं की बुआई में देरी हो जाएगी, जिसमें लागत अधिक बढ़ेगी और पैदावार घट जाएगी ,इसलिए समय से खेत खाली होने के लिए 15 अक्टूबर तक चीनी मिल चलना अति आवश्यक है और अब तक प्रदेश सरकार ने मूल्य घोषित ने करके किसानों के प्रति उदासीनता का व्यवहार दर्शाता है जो किसानों के अंदर रोष पैदा कर रहा है साथ ही किसानों ने डीजल पेट्रोल के दामों में भी कटौती करते समय उत्तराखंड सरकार की कंजूसी पर गहरा रोष प्रकट किया क्योंकि बराबर उत्तर प्रदेश में केंद्र और प्रदेश की कटौती मिलाकर 12 ₹12 डीजल पेट्रोल पर कटौती करके किसानों को संतुष्ट किया गाया, उत्तराखंड में ऐसा नहीं हो सका इसके अलावा सहकारी समितियों में यूरिया डीएपी खाद्य मिलने में भी परेशानी हो रही है ,क्योंकि सहकारी समिति के कर्मचारी किसानों के साथ ठीक व्यवहार नहीं कर पा रहे और यही कारण है कि किसानों को कोई कई दिन का इंतजार खाद के लिए करना पड़ रहा है, जिसमें सरकार को हस्तक्षेप की आवश्यकता है ,भारतीय किसान संघ प्रदेश सरकार से आग्रह करता है कि तत्काल हस्तक्षेप करके किसानों को एवं यूरिया डीएपी डाई खाद सहकारी समितियों पर वितरित किया जाए और शीघ्र गन्ना मूल्य घोषित करके चीनी मिल चालू किया जाए ,

इस अवसर पर  गौमाता का पालन हो ,हर घर में हर घर में साथ ही गौ माता के संरक्षण संवर्धन और उसकी सुरक्षा का संकल्प जलाया गया क्योंकि गौमाता ही हमारी संस्कृति को बचा सकती है उसके गोबर गोमूत्र से खाद तैयार करके हमारी खेती जमीन उपजाऊ हो रही है, देसी गाय अथवा बैल का सीघ मैं गोबर भर के 2 महीने के लिए जमीन में दबा दो 2 महीने बाद सिंह जमीन से बाहर निकालो और उसमें से मात्र 25 ग्राम खाद लो 40 लीटर पानी में घोल ओ 1 एकड़ पर स्प्रे करने से मात्र 25 ग्राम खाद से 1 एकड़ जमीन उपजा हो जाएगी इस मौके पर प्रदेश के पूर्णकालिक सत्यपाल राणा जी हरिद्वार के जिला अध्यक्ष राज सिंह उर्फ राकेश चौधरी भूर्नी ग्राम समिति के मंत्री सचिन चौधरी ,श्रीमती बलदेव गुर्जर , राजेश देवी ,गुड्डन देवी, सुमन देवी, मोहित, गुर्जर चौहान सोहनलाल राणा सूर्या राजू राणा अनुपम सिंह ,सोमनाथ, अजय कुमार, रितु देवी,खूब सिंह चौहान, मास्टर संजीत जी ,मास्टर गुरु प्रसाद जी, पृथ्वीराज चौहान जी ,सोम प्रकाश जी, अजय चौहान जी ,देव चौहान जी, निपुण चौहान जी ,अरुण चौहान जी, बादल चौहान जी, सतीश चौहान जी ,अंकुल चौहान , धर्मेंद्र चौहान , राम चौहान जी, पवन चौहान जी, अमरपाल जी, सुभाष जी ,श्रीमती बब्लेश जी, मुन्नी देवी जी, सुमन जी ,सुदेश जी ,प्रमिता जी, रेखा जी ,बुलिया जी, सुनीता जी, संगीता जी, रेशम जी, लता देवी जी, वसुंधरा जी, धर्म सुधा जी, सरला जी, कुमारी वंशिका ,राधिका, वर्तिका, छवि रानी ,विशाखा, स्वाति ,मधु ,मौसम, अनामिका, विनीत, वैभव ,अमन ,विशाल, राजा ,हिमांशु, गौरव ,कुलदीप, कैलाश सहित अनेक महिला पुरुष बच्चों ने गौ माता के पूजन में भाग लिया ,