गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल विकासनगर में मेडिकल सेमिनार आयोजित किया गया

325

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल विकासनगर में मेडिकल सेमिनार आयोजित किया गया

विकासनगर (देहरादून) गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल विकास नगर के प्रांगण में एक मेडिकल सेमिनार आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ राहुल बंसल एचओडी कम्युनिटी मेडिसिन विभाग सुभारती मेडिकल यूनिवर्सिटी मेरठ रहे,
इस अवसर पर डॉक्टर राहुल बंसल ने सकारात्मक खाने, सकारात्मक सांस लेने व सकारात्मक सोचने का महत्व बताया ,
उन्होंने विभिन्न पुस्तकों के उदाहरण देकर शाकाहारी भारतीय भोजन ,योगा ,प्राणायाम, ध्यान और अच्छी आदतों का अनुसरण कर जीवन को रोग मुक्त बनाने की प्रेरणा दी ,
उनके व्याख्यान मैं भारतीय मसालों व घर पर बनाये भोजन व भारतीय जीवन शैली को वैज्ञानिक आधार पर अपनाने पर जोर दिया गया ,
उन्होंने भारतीय खानपान और योगा, ध्यान किताबों को पढ़ना और ध्यान लगाना छात्रों के अनुशासन व एकाग्रता बढ़ाने में सहायक है ,
इस अवसर पर श्री रघुनाथ सिंह सैनी निदेशक इंडियन सोसाइटी ऑफ डिजास्टर मिटीगेशन एंड मैनेजमेंट व विद्यालय के प्रधानाचार्य बीएस राणा , श्रीमती अनीता साहनी ,श्रीमती तपस्या टंडन, श्रीमती अलका त्यागी ,श्रीमती शोभा राय ,श्रीमती सीमा नेगी, पूजा, यशिका, मनीष कुमार व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे,