
पानी न आने की शिकायत पर भाजपा नेत्री डॉ बबीता सहोत्रा आनंद जल संस्थान के जेई को लेकर क्षेत्र में पहुंची
देहरादून, डीएल रोड के क्षेत्रवासी प्रितपाल सब्बरवाल अरुण शर्मा ने फोन कर अवगत करवाया की चार-पांच माह से हमारी गली में पानी नहीं आ रहा है, जिस पर भाजपा नेत्री डॉ बबीता सहोत्रा आनंद जल संस्थान के जेई श्री अनिल वेद को लेकर क्षेत्र में पहुंची ,क्षेत्रवासियों में बड़ा रोष था ,उन्होंने पानी ना आने का कारण जाना क्षेत्रवासियों ने अपने घरों के सूखे पानी टैंक जेई को दिखलाएं ,इस पर अनिल वैद्य ने बताया कि पानी की पुरानी लाइन होने के कारण पानी आने में समस्या हो रही है ,
क्षेत्रवासियों ने कहा कि पानी आने का कोई टाइम टेबल नहीं है, इस पर उन्होंने कहा कि अब समय से पानी खोला जाएगा ,डॉक्टर बबीता ने तुरंत नई लाइन का स्टीमेट बनाने का आग्रह संबंधित अधिकारी से किया ,जेई ने तुरंत स्टीमेट बनाकर एक-दो दिन में देने का आश्वासन दिया, मौके पर पार्षद योगेश योगी ,अरुण शर्मा ,जगमोहन सिंह रावत ,मनवीर सिंह चौहान ,लक्ष्मी नेगी, कृष्ण कांत शर्मा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे,









