हाईकोर्ट और सेबी के फर्जी दस्तावेज के जरिए करोड़ों ठगी

289

एसटीएफ ने दबोचे 3 आरोपी
देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने नैनीताल हाईकोर्ट और सेबी के फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकारी, गैर सरकारी भूमियों को ठिकाने लगाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि करीब 100 करोड़ से ज्यादा भूमि की खरीद फरोख्त की गई है।
उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और उत्तराखंड के देहरादून का एक संगठित भू माफिया गिरोह है। जो कि अलग-अलग स्थानों से जमीनों की धोखाधड़ी में जेल जा चुका है। इसी गिरोह ने नैनीताल हाईकोर्ट की ओर से सीज की गई जमीन सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के कर्मचारियों के साथ साठगांठ कर पहले फर्जी दस्तावेज तैयार किए।
उसके बाद पीजीएफ लिमिटेड वैशाली बिल्डिंग पश्चिम विहार नई दिल्ली की मदद से देहरादून के भाऊवाला, धोरणखास, तरला आमवाला, बडोवाला और मसूरी जैसे स्थानों में हजारों करोड़ की भूमि की अचल संपत्ति को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एसपीके वर्ल्डकॉम, देहरादून के नाम आवंटित कर दिया। साथ ही उत्तराखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लोगों को करीब 160 बीघा जमीन बेच कर 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति गबन कर दी।