रविंदर सैनी को मिली पीएचडी की मानद उपाधि

354

सैनी को मिली पीएचडी की मानद उपाधि

देहरादून,एस.जी.आर.आर.इण्टर कालेज सहसपुर देहरादून के प्रधानाचार्य रवीन्द्र कुमार सैनी को शिक्षा क्षेत्र मे समाज के सहयोग से “अभाव में भी प्रभाव”दिखाने के लिए, शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए तथा विशिष्ठ उपलब्धियाँ प्राप्त करने के लिए दिल्ली स्थित थियोफैनी यूनिवर्सिटी ने गोल्ड मेडल के साथ आज पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान की। सैनी को प्रदेश सरकार द्वारा राज्य शैक्षिक पुरस्कार “शैलेश मटियानी” भी दिया जा चुका है जिसके अन्तर्गत उन्हें दो वर्ष का सेवा विस्तार दिऐ जाने का प्रावधान है। सैनी के कार्यकाल में विद्यालय की छात्र सँख्या दोगुनी से भी अधिक हुई है। उन्होंने विद्यालय को व्यक्तिगत प्रयास करते हुए इण्टर स्तर पर विज्ञान, कृषि और वाणिज्य की मान्यता दिलवाकर कक्षाएं सँचालित करने मे सफलता प्राप्त की है और समाज के सहयोग से भौतिक सँसाधन जुटाने में भी सफलता प्राप्त की है। उनके द्वारा ” बेटी बचाओ बेटी पढाओ” अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत बालिकाओं की सहायता करके उनकी शिक्षा को प्रोत्साहित किया जा रहा है। सैनी के द्वारा तीन पुस्तकें लिखी जा चुकी हैं जिनका विमोचन प्रदेश के मुख्यमंत्रीयोँ द्वारा किया गया है। सैनी को अनेक सामाजिक सँस्थाओँ के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें पँ.दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार, नेशनल बिल्डिंग अवार्ड, ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड2021, गलोबल चाणक्य अवार्ड आदि से सम्मानित किया जा चुका है। इन सब उपलब्धियोँ के अवलोकन मे गाजियाबाद के ” द मोनार्क इन्दिरा पुरम हैबिटेट सैँटर मे प्रधानाचार्य सैनी को पीएचडी की मानद उपाधि से यूनिवर्सिटी द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर देश विदेश के विश्वविद्यालयों के प्रतिष्ठित शिक्षाविद, चाँसलर,वाइसचांसलर उपस्थित थे।