भारतीय किसान संघ द्वारा 11 जनवरी राष्ट्रव्यापी प्रस्तावित संपूर्ण देश के सभी तहसील और विकासखंड पर लाभकारी मूल्य के लिए धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जन जागरण अभियान

329

भारतीय किसान संघ द्वारा 11 जनवरी राष्ट्रव्यापी प्रस्तावित संपूर्ण देश के सभी तहसील और विकासखंड पर लाभकारी मूल्य के लिए धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जन जागरण अभियान

जसपुर ,भारतीय किसान संघ द्वारा 11 जनवरी राष्ट्रव्यापी प्रस्तावित संपूर्ण देश के सभी तहसील और विकासखंड पर लाभकारी मूल्य के लिए धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जन जागरण अभियान के अंतर्गत और किसान जागरण अभियान के अंतर्गत उधम सिंह नगर के जसपुर तहसील तिरथ नगर नाम भोगपुर मैं युवा के जिला संयोजक श्रीमान कृष्ण जी के आवास पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार उर्फ तूफानी जसपुर खंड अध्यक्ष डॉक्टर करनैल सिंह खंड मंत्री मास्टर राकेश राय सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए योजना बनाई ,लाभकारी मूल्य के साथ साथ तीरथ नगर डैम भोगपुर और तुमरिया डैम को ग्राम पंचायत घोषित करके जसपुर विकासखंड से जोड़ा जाए अथवा किसी ग्राम सभा में सम्मिलित किया जाए काकी क्षेत्र का सड़क शौचालय गरीबों के आवास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजली बैंक स्थापित होकर सुचारू रूप से कार्य कर सकें और क्षेत्र का विकास हो सके भारतीय किसान संघ ने सभी भागों से कार्यकर्ताओं को 11 जनवरी में अधिक से अधिक संख्या में जसपुर तहसील पर पहुंचने की अपील की पतरामपुर से तीरथ नगर डैम के शिव मंदिर तक सड़क का निर्माण और बंदे पर टूटी सड़क का पुणे निर्माण की मांग की गई इससे पूर्व महुआ डबरा में मास्टर धर्मपाल सिंह के आवास पर किसान संघ की बैठक में ग्राम समिति का गठन किया गया काले सिंह को ग्राम समिति का अध्यक्ष कपिल चौधरी और नोरब चौधरी को विकासखंड के लिए चुना गया हूं ,इसी के साथ साथ हरिद्वार जनपद के जिला अध्यक्ष राज सिंह उर्फ राकेश चौधरी लक्सर विकासखंड के मुरली गांव में जिला अध्यक्ष के आवास पर बैठक संपन्न हुई इसमें ग्राम समिति का अध्यक्ष अरविंद सिंह मंत्री सचिन कुमार विकासखंड के श्याम सिंह और देवेंद्र सिंह ग्राम समिति के सदस्य वीर सिंह वीर सिंह नकली सिंह आशू कुमार जाति राम सिंह सहित संपूर्ण ग्राम समिति नहीं निर्णय लिया भूर्णी गांव से लक्सर तहसील के प्रदर्शन में 100 लोग जाएंगे और आसपास के गांवों में भी जन जागरण अभियान के तहत संपर्क करके 400 के लगभग किसान 11 जनवरी को लाभकारी बोल की मांग को लेकर पहुंचेंगे इसके बाद जन जागरण अभियान के तहत गुड़गांव में जुलूस निकाला गया इस दौरान भारत माता की जय गौ माता की जय भगवान बलराम की जय किसान संघ ने ठाना है लाभकारी मूल्य पाना है हर किसान हमारा लेता है देश के हम मंडार भरेंगे लेकिन कीमत पूरी लेंगे किसान शक्ति जागेगी सारी समस्या भागेगी कौन बनाता हिंदुस्तान भारत का मजदूर किसान कौन हमारे सुखदाता धरते गंगा गौ माता हजारों से आसमान गूंज उठा इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राज सिंह उर्फ राकेश चौधरी ने ग्राम समिति की मासिक बैठक हर महा की 5 तारीख को शाम 5:00 बजे शिव मंदिर पर करने का निर्णय लिया,

इस दौरान संगठन मंत्री सुकर्म पाल राणा ने कहा कि 36 प्रांतों के अध्यक्ष मंत्री महामंत्री संगठन मंत्री और अखिल भारतीय कार्यसमिति की बैठक में लाभकारी मूल्य की मांग को लेकर 11 जनवरी को तीसरे चरण का आंदोलन हर तहसील और विकासखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन करके महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन भेजा जाएगा इससे पूर्व सितंबर 2020 में संपूर्ण देश के 20000 ग्राम समितियों के माध्यम से प्रस्ताव पास करके लाभकारी मूल्य के लिए कानून बनाने की मांग को लेकर श्रीमान प्रधानमंत्री महोदय और श्रीमान कृषि मंत्री महोदय को ऑनलाइन ज्ञापन भेजे गए थे इसके बाद दूसरे चरण में 8 सितंबर को 550 जनपद ओ के जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करके श्रीमान प्रधानमंत्री महोदय को अधिकार पत्र जिला अधिकारियों के माध्यम से अधिकार पत्र शॉप पर गए थे जिसमें किसान संघ के लाखों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था