पौड़ी। ग्रीष्मोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने लोक संस्कृतियों के विविध रंग बिखेरे। प्राथमिक व जूनियर वर्ग के बच्चों ने गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी लोकगीतों की प्रस्तुतियां दीं, जिस पर अन्य बच्चे भी जमकर थिरके। रामलीला मैदान में आयोजित ग्रीष्मोत्सव की द्वितीय सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने किया। डीएम ने बच्चों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत से उसे पाने के लिए ठोस प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत प्राथमिक वर्ग में बीआर मॉडर्न स्कूल के बच्चों ने मारी चूनर नखराली… राजस्थानी लोकगीत की प्रस्तुति से की। इसके बाद एसजीआरआर के बच्चों ने कर्नाटक, सेंट जेम्स के बच्चों ने गुजराती, सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर विकास मार्ग के बच्चों ने पंजाबी, नेहरू मांटेसरी स्कूल के बच्चों ने मराठी लोकगीत पर मोहक प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक संध्या में जूनियर वर्ग में सबसे पहले सुरेसू मामा… जौनसारी लोकगीत पर प्रस्तुति दी। नेहरू मांटेसरी, एसजीआआर व सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर विकास मार्ग के बच्चों ने गढ़वाली गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। जीजीआईसी, डीएवी पौड़ी, राजमति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज तिमली, राजूहा नगर क्षेत्र-11, जीआईसी नगर, बीआर मॉडर्न स्कूल के बच्चों ने भी विविध लोक संस्कृति के रंग बिखेरे और दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम का संचालन सतेंद्र रावत व प्रवीण नेगी ने किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, अनिल बिष्ट, सभासद मनमोहन सिंह आदि मौजूद रहे।
ग्रीष्मोत्सव के आगाज पर हुए मार्च पास्ट व झांकी का परिणाम घोषित कर दिया गया है। झांकी में बीआर मॉडर्न स्कूल प्रथम, डीएवी इंटर कालेज द्वितीय, एसजीआरआर व जूनियर हाईस्कूल नगर क्षेत्र-11 संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। विभाग व समूह वर्ग में वन विभाग प्रथम, सरस्वती स्वयं सहायता समूह द्वितीय व महिला सहकारिता संगठन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मार्च पास्ट सीनियर वर्ग में जीआईसी नगर पहला, बीआर मॉडर्न स्कूल दूसरा, राजमति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज तिमली व सेंट थॉमस स्कूल पौड़ी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में नेहरू मांटेसरी स्कूल प्रथम व सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर विकास मार्ग पौड़ी द्वितीय स्थान पर रहा।









