बेस्ट कैडेट्स कमांडेंट कंपनी बैनर से सम्मानित

391

आईएमए में ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान आर्मी कैडेट कॉलेज की चौंपियन कारगिल कंपनी को कंपनी कमांडेंट बैनर से सम्मानित किया गया। ये कंपनी बैनर, खेल, शिक्षा, शिविर, वाद विवाद और इंटीरियर जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को दी जाती है। इसमें हरप्रीत सिंह डब्ल्यूसीए को यह सम्मान मिला।आईएमए ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान एसीसी विंग के कमांडर शैलेश सती ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय सैन्य अकादमी में 3 साल के कठोर प्रशिक्षण के बाद ये कैडेट्स अपने पेशेवर कैरियर के मुकाम को हासिल कर रहे हैं। एकेडमी से ट्रेनिंग इनके लिए मील का पत्थर साबित होगी

चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ मेडल

अर्श कुमार, चंबा हिमाचल प्रदेश- गोल्ड मेडल
अभिनाश शर्मा, जम्मू- सिल्वर मेडल
हरप्रीत सिंह, पठानकोट पंजाब- ब्रॉन्ज मेडल
कारगिल कंपनी- कमान्डेंट बैनर

कमान्डेंट सिल्वर मेडल
हरप्रीत सिंह, पठानकोट पंजाब- सर्विस
निशांत सांगले, अहमदनगर महाराष्ट्र- ह्यूमैनिटीज
सच्चिदानंद तिवारी, गोरखपुर उत्तर प्रदेश- साइंस