भारतीय किसान संघ ने नया संपर्क करके किसान संघ संघ की अस्थाई ग्राम समिति का गठन किया

336

नैनीताल,नैनीताल जनपद के भीमताल विकासखंड में रानी बाग चौहान पाटा भारतीय किसान संघ ने नया संपर्क करके किसान संघ संघ की अस्थाई ग्राम समिति का गठन किया,

इस दौरान श्रीमती लता देवी चौधरी पूर्व प्रधानाचार्य गर्ल्स इंटर कॉलेज ने कहा की रानी बाग चौहान पाटा नैनीताल जनपद के भीमताल विकासखंड का अंतिम गांव है जो हल्द्वानी और काठगोदाम से लगा हुआ है आजादी से अब तक मेन रोड से विष्णु मंदिर तथा विष्णु मंदिर से आटा चक्की रानी बाग तक सड़क नहीं बनाई गई जिसका गांव के लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है रिश्तेदारों के आने जाने में परेशानी होती है लोगों के वाहन आने जाने में भी परेशानी होती है ,

उन्होंने इसकी शिकायत कई बार विधायक सांसद जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी से भी की लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं निकल पाया इस अवसर पर भारतीय किसान संघ उत्तराखंड के संगठन मंत्री सुकर्म पाल राणा ने भारतीय किसान संघ को मजबूत करने की अपील करते हुए कहां के बिजली सड़क पानी सभी समस्याओं का समाधान संगठन के माध्यम से होगा हमें बार-बार अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे इस दौरान चौधरी कुशाग्र सिंह सूरज कुमार चिरंजीवी भट्ट वैभव पांडे सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए और सड़क के निर्माण की मांग की इस दौरान भारत माता की जय गौ माता की जय गंगा मैया की जय और इस अवसर पर संगठन मंत्री श्री राणा ने जल संग्रह जल संचय जल बचाओ की भी अपील की जल नहीं तो कल नहीं आगे आने वाली पीढ़ी केजल के लिए वृक्षारोपण बहुत ही आवश्यक है हर व्यक्ति अपने जन्मदिन पर महीना और तारीख दोनों का योग पर के उतने ही पौधे लगाने हैं जैसे संगठन मंत्री का जन्मदिन जैसे 10 जुलाई अर्थात 10 + 7 का योग 17 बैठ रहा है तो 17 पौधे लगाने उनकी साल भर तक देखभाल कर ली है पशुओं से रक्षा जल की चिंता बच्चे ने तोड़ दें सारा धान करण हवा अर्थात 17 के 17 पौधे सुरक्षित रहने चाहिए यह हर व्यक्ति को अपने मन में संकल्प लेना होगा तो हमारा वृक्षारोपण 100% सफल हो जाएगा,