सड़क हादसों ने लील ली 7 जिन्दगी, कार खाई में गिरने से 4 लापता

420

देहरादून। उत्तराखण्ड में बुधवार को सड़कों पर मौत पसरी रही। अलग-अलग हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि मेरठ से केदारनाथ आए श्रद्धालुओं को कार खाई में गिरने से उसमें सवार 4 लोग लापता हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है। हादसों दर हादसों से प्रदेश दहल गया है।