देहरादून। पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के उपकुलपति प्रोफेसर अरविंद जी की सरपरस्ती में डॉक्टर बलबीर सिंह साहित्य केंद्र देहरादून की ओर से डॉ. बलबीर सिंह की 48वीं सालाना बरसी का समागम रविवार को डॉ बलबीर सिंह साहित्य केंद्र देहरादून में आयोजित किया गया प्रोग्राम का आरंभ सुखमनी साहिब के पाठ के साथ किया गया उसके बाद कंवरपाल सिंह ने भाव विभोर गुरबाणी कीर्तन किया । इस अवसर पर करवाए गए यादगारी भाषण में गुरु के बाग के मोर्चे एवं साका पंजा साहिब के विषय में जानकारी देते हुए। सिमरजीत सिंह मीत सेक्रेटरी एसजीपीसी अमृतसर ने मोर्चा लगाने के कारणों , सिखों की ओर से गुरुद्वारा साहिब के प्रबंध के सुधार हित की गई कुर्बानियों एवं मोर्चे की सफलता के विषय में खोज भरपूर तथ्य पेश किए साका पंजा साहिब की दुखद घटनाओं का भावपूर्ण जिक्र किया। इस अवसर पर बाल साहित्य के प्रसिद्ध लेखक कमलजीत नीलों ने भी श्रोताओं के सम्मुख अपने विचार प्रस्तुत किए । दविंदर सिंह बिंद्रा ने देहरादून की संगत की ओर से डॉ बलवीर सिंह जी को श्रद्धा के फूल अर्पण किए। इस प्रोग्राम पर विशेष तौर से पहुंचे। संत जोध सिंह ऋषिकेश, पंजाबी यूनिवर्सिटी के डीन रिसर्च डॉक्टर मनजीत सिंह पातड़, सरदार दविंद्र सिंह मान, डॉ. परमवीर सिंह, सरदार सिमरजीत सिंह की ओर से पंचवटी संदेश जनरल का लोक अंक अर्पण किया गया। अंत में यूनिवर्सिटी की ओर से डॉक्टर मनजीत सिंह पातड़ ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ. हिम्मत सिंह, डा कुलविंदर सिंह, डॉ सीपी कंबोज, डॉक्टर गोविंल, श्वेता राय तलवार, ब्रिगेडियर बहल, बरजिंदर पाल सिंह, अमरदीप सिंह सिंगापुर, अंबर खरबंदा, अमरजीत सिंह रेस कोर्स ने विशेष तौर पर शिरकत की। डॉक्टर परमवीर सिंह द्वारा इस प्रोग्राम को बहुत ही सुंदर तरीके से संचालित किया गया।








