ट्रांपोर्ट बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले 6 गिरफ्तार,रानीपोखरी पुलिस ने थानों रोड से दबोचा कई राज्यों में कर चुके हैं ठगी

214

रानीपोखरी। ट्रांसपोर्ट बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोह का खुलासा करते हुए रानीपोखरी पुलिस ने 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक इरतिगा कार, 12 मोबाइल फोन, एक डोंगल जिओ कंपनी का, 9 एटीएम कार्ड व 15 एयरटेल कंपनी के नए सिम बिना एक्टिवेट बरामद किए है।
 विजय भट्ट निवासी रानीपोखरी में थाने पर लिखित तहरीर दी गई कि गत 24 मार्च 2022 को मेरे सीएससी सेंटर में दो व्यक्ति आये और बताया कि हम आपके अकाउंट में 50 हजार रुपए डलवा रहे हैं, आप हमें नगद दे दो, जब मेरे अकाउंट में पैस आए तो मैंने उन्हें 49500 रुपये नगद दे दिए, कुछ दिन बाद मैं जब अपने खाते से पैसे निकालने बैंक गया तो पता चला कि मेरा खाता होल्ड हो रखा है। जानकारी करने पर बैंक ने एक मोबाइल नंबर दिया गया, जिस पर जानकारी की गई तो उन्होंने बताया गया कि हमारा ज्योति रोडलाइंस के नाम से गाजियाबाद में ट्रांसपोर्ट का काम है, हमारी कुछ मशीनें रोहतक हरियाणा से गोरखपुर आनी थी, जिसके लिए हमने ऑनलाइन ट्रांसपोर्ट का नंबर ढूंढा था और किसी व्यक्ति ने फर्जी तरीके से हमसे 50 हजार रूपये आपके खाते में जमा करा दिये थे, जब हमें पता चला कि ये व्यक्ति फर्जी है और हमें कोई ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था नहीं की गई तो फिर और आपके खाते को होल्ड कराया गया, जिस कारण मुझे पता चला कि मेरे साथ धोखाधड़ी हो गई है। जिस पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
थानाध्यक्ष रानीपोखरी उपनिरीक्षक शिशुपाल राणा ने 2 अलग- अलग टीमें गठित कर उनका नेतृत्व करते हुए घटनास्थल के आस पास लगे व आरोपियों के आने जाने वाले रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया, जिसमे पुलिस टीम को 4- 5 संदिग्ध व्यक्तियो का एक नीले कलर के दिल्ली नंबर की कार मे आना-जाना प्रकाश में आया। चेकिंग एवं मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को वाहन संख्या डीएल 10 सीएस 7534 के साथ भोगपुर थानों रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में सत्यम सिंह पुत्र दीप सिंह रजावत, ऋषिराज सिंह उर्फ गौरव पुत्र रामप्रकाश सिंह चौहान, राहुल सिंह पुत्र राकेश सिंह, रितिक चौहान पुत्र अशोक चौहान, अंकित प्रताप सिंह पुत्र सुपेंद्र सिंह,  कृष्णेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र कमोद प्रताप सिंह शामिल है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि ऑनलाइन जस्टडायल पर अपना नम्बर अपलोड कर वह ठगी करते थे। उन्होंने अभी तक फरीदाबाद हरियाणा से एक व्यक्ति से 47 हजार रूपये , अहमदाबाद गुजरात से एक व्यक्ति से  60 हजार तथा झांसी झारखंड से एक व्यक्ति से 1 लाख 25 हजार रूपये यूनियन बैंक के फर्जी खाते में डलवाए गए हैं। पुलिस ने सभी व्यक्तियों से संपर्क कर जानकारी की गई तो उन्होंने अपने साथ हुई ठगी के संबंध में अपने नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराना बताया गया।

गिरफ्तार ठगों के नाम
सत्यम सिंह पुत्र दीप सिंह रजावत, ऋषिराज सिंह उर्फ गौरव पुत्र रामप्रकाश सिंह चौहान, राहुल सिंह पुत्र राकेश सिंह, रितिक चौहान पुत्र अशोक चौहान, अंकित प्रताप सिंह पुत्र सुपेंद्र सिंह,  कृष्णेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र कमोद प्रताप सिंह