युवक ने की थी गोली मारकर आत्महत्या हरिद्वार पुलिस ने मामले का खुलासा

186

हरिद्वार। थाना भगवानपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बालेकी यूसूफपुर में गन्ने के खेत में गोली मारकर हत्या सम्बन्धित सनसनीखेज प्रकरण का अनावरण करने में हरिद्वार पुलिस ने सफलता प्राप्त की। गन्ने के खेत में लहुलुहान शव मिलने से मची सनसनी का बाद प्रकरण के सम्बन्ध में मृतक के चाचा सुशील नेे प्रार्थना पर थाना भगवानपुर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
एसएसपी अजय सिंह व पुलिस ऑफिसर्स एवं फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का दौरा करने व मृतक के परिजनों से मिलने के पश्चात प्रकरण का खुलासा करने में जुटी पुलिस टीम ने मृतक के शव से बरामद मोबाईल को कब्जे में लेकर कॉल डिटेल चेक की गई तो जानकारी मिली कि मृतक की 3 युवतियों के साथ दोस्ती थी।
तीनो युवतियों के बयान लेने पर जानकारी मिली कि तीनों युवतियों में से एक युवती मृतक की प्रेमिका थी। प्रेमिका से शादी के लिए घर वालों की रजामंदी न मिलने व भाग कर कोर्ट मेरिज करने की बात पर प्रेमिका के इन्कार करने पर युवक ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी थी। प्राप्त जानकारी के आधार पर पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि कुछ समय पूर्व सगे भाई की मृत्यु हो जाने मृतक के पिता की मानसिक स्थिती ठीक नही थी। पुत्र ने आत्महत्या करने पर पिता ने घबराकर बदनामी के डर से मृतक के हाथ से तमंचा लेकर फेंक दिया था। मृतक के पिता के बताये स्थान पर गन्ने के खेत में वादी व परिजनों के साथ जाकर आस-पास गन्ने के ढेर के अन्दर से घटना में प्रयुक्त अवैध तमन्चा 12 बोर व एक खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। बरामदा तमन्चे को नियमानुसार कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के  एफ.एस.एल. भेजा जायेगा । इस प्रकरण के सम्बन्ध में भगवानपुर और सहारनपुर निवासी युवतियों को न्यायालय के समक्ष पेश कराकर धारा 164 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज कराए गए जहां युवतियों नेअपने पूर्व में दिये गये बयानों का समर्थन किया।