उत्तरकाशी। दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी प्रतियोगिता में जनपद के विकासखंड भटवाड़ी, डुंडा, चिन्यालीसौड़, नौगांव, पुरोला सहित मोरी के 51 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 6 छात्रों का चयन हो गया है। यह जानकारी देते हुए जिला समन्वयक इंस्पायर अवार्ड्स राजेश जोशी ने बताया कि जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रोजेक्ट मॉडल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के पश्चात 6 सर्वश्रेष्ठ मॉडल को राज्य स्तर के लिए चयन किया गया जो कि फरवरी प्रथम सप्ताह में होना प्रतावित है। बाल वैज्ञानिको के नवोन्मेषी विचार आधारित मॉडल बहुत ही प्रशंसनीय थे और इस दिशा में अभी और अधिक मार्गदर्शन और प्रोत्साहन की आवश्यकता है। ताकि राष्ट्रीय स्तर पर जनपद से अधिक से अधिक बाल वैज्ञानिक प्रतिभाग कर सकें।
इनोवेशन फाउंडेशन की प्रतिनिधि दीप्ति जगूड़ी ने कहा कि इंस्पायर मानक अवार्ड के अन्तर्गत कक्षा 6 से 10 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के इनोवेशन आइडियाज को देखकर ही उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देते हैं। जब बच्चे अपनी सुविधा और दैनिक जीवन को सरल बनाने के लिए किस हद तक इनोवेटिव आइडिया को सोच पाते हैं। इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा खासकर उन नवाचारी विचारों का चयन किया जाता है जो किसी समुदाय को और पर्यावरण को कोई क्षति न पहुंचा पाएं। चयनित बाल वैज्ञानिकों में कुमारी प्रशंसा के ‘अस्पतालों के लिए रिमोट कंट्रोल माडल’, अंशुल पंवार ‘दिव्यांग उपकरण’, प्रशांत का ‘यूरिनल माडल’, स्मृति भट्ट का ‘स्मार्ट अम्ब्रैला’, अमनदीप का गैस सिलेंडर स्लाइडिंग स्विंग तथा अनुज सिंह का ‘स्मार्ट टुथब्रश माडल’ का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी विक्रम चन्द जोशी, स्थल संयोजक बी.एस. राणा, सह समन्वयक संजीव डोभाल, सुरक्षा रावत, मनोरमा नौटियाल, मीना आर्य, सुमेरा प्रजापति, गौरीदत्त, संदीप भट्ट, संजय शाह, सुनील सेमवाल, नीता जगूड़ी, भागेन्दर नेगी, जय नारायण नोटियाल, विमला भट्ट, भरत शाह, मालचंद सहित छात्र छात्राएं, ब्लाक समन्वयक व मार्गदर्शक अध्यापक-अध्यापिकायें उपस्थित थे।
Home Uncategorized इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी प्रतियोगिता में उत्तरकाशी के 6 बाल वैज्ञानिकों का...









