रुद्रपुर। थाना पुलभट्टा पुलिस ने चैकिंग के दौरान साढ़े दस लाख रुपये कीमत की 105 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया है। तस्कर बरेली से किच्छा लेकर आया था। पकड़े गए तस्कर के साथ ही पुलिस ने दो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बुधवार दोपहर बाद पुलिस कार्यालय में एसएसपी डॉ मंजुनाथ टिसी ने खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि नशा मुक्त उत्तराखंड के संकल्प को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय के निर्दश पर थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट ने पुलिस टीम के साथ स्मैक तस्करी की सूचना पर चैकिंग के दौरान तस्कर को घेराबंदी कर पुलभट्टा से भंगा जाने वाले मार्ग पर रेलवे क्रासिग के पास दबोच लिया। उसकी तलाशी में पुलिस ने उसके पास से 105 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। उन्होंने बताया कि पकड़े गये तस्कर ने पूछताछ में अपना नाम राम बहादुर पुत्र नेम चन्द्र निवासी रम्पुरा शाही थाना शाही जनपद बरेली हाल निवासी शान्ति कालोनी भदईपुरा थाना रुद्रपुर बताया। उन्होंने बताया कि तस्कर के आधार पर जब पुलिस ने लालपुर में स्मैक डीलर के यहां छापा मारा तो उसे पहले ही भनक लग गई। वह परिवार सहित फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपित राम बहादुर सहित स्मैक डीलर आकाश अग्रवाल के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरामद स्मैक की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 10.50 लाख रुपये बताई जा रही है। टीम में चौकी प्रभारी बरा सुरेन्द्र सिंह रिंगवाल, महेंद्र सिंह, मनोज मेहरा, दीपक बिष्ट, गजेन्द्र सिंह, हेमंत कुमार आदि शामिल शामिल रहे। खुलासा के दौरान एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल,सीओ किच्छा ओपी शर्मा मौजूद रहे। पुलभट्टा पुलिस की पीठ थपथपाई एसएसपी डॉ मंजुनाथ टिसी ने पुलभट्टा पुलिस की पीठ थपथपाई और कहा कि जो डीलर फरार उसकी गिरफ्तारी की जाए।







