हल्द्वानी। रोडवेज की आनलाइन बुकिंग शुरू तो हुई लेकिन इसमें अभी तमाम कमियां हैं। आलम यह रहा कि टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को लिये बगैर ही बस रवाना हो गई। इसके बाद बसअड्डे में खासा हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलने पर पहुंचे रोडवेज अधिकारियों ने यात्रियों को शांत कराया। इस बीच यात्रियों की राशि रिफंड करने के साथ ही उन्हें दूसरी बस से रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात हल्द्वानी से देहरादून जाने वाली जनरथ बस वक्त से पहले निकल गई। इस बस में यात्रियों ने टिकट बुक कराये थे। बताया गया कि बुकिंग वाले टिकट में बस रवानगी का समय रात 9रू30 बजे दर्ज था, यात्री इसी हिसाब से बसअड्डे पहुंचे। यहां आकर उन्हें पता चला कि बस 8रू30 बजे ही रवाना हो गई है। इससे यात्री भडक गये और रोडवेज प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाये। काफी देर तक बसअड्डे में हंगामा होता रहा। इधर हल्द्वानी डिपो के एआरएम सुरेंद्र सिंह बिष्टड्ढ ने बताया कि 15 यात्री बस में नहीं बैठ पाये। ऑनलाइन सिस्टम के कारण यात्रियों को असुविधा हुई है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की टिकट राशि रिफंड कर उन्हें साधारण बस से दून भेजा गया।










