हरिद्वार। टेंशन और डिप्रेशन जानलेवा साबित हो रहा है। हरिद्वार में एक बीमार बुजुर्ग को उनके परिजन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही रविवार बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली। इससे उनके परिवार में शोक की लहर है। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार ज्वालापुर क्षेत्र में बिमारी से तंग आकर एक बुजुर्ग ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर उपचार के लिए उसे अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम तेजपाल उम्र 67 वर्ष बताई जा रही है। मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा गया है। बजुर्ग की मौत के बाद उसके परिवार में शोक की लहर है।









