24 और 25 मार्च को फिर भारी बारिश का अंदेशा

161

बेमौसमी बारिश से किसानों की आधी फसल  चैपट

सड़कों पर बर्फ व बोल्डर, रास्ते हुए बंद


देहरादून। बीते तीन दिनों से उत्तराखंड राज्य के सभी हिस्सों में हो रही बारिश बर्फबारी और ओलावृष्टि ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है वही किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इस बीच आज मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर आगामी 24 घंटों में राज्य में भारी वर्षा और बर्फबारी की संभावना के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि 22 व 23 मार्च को मौसम साफ रहेगा लेकिन 24 व 25 मार्च को फिर राज्य में भारी वर्षा व बर्फबारी हो सकती है।
लगातार हो रही वर्षा व बर्फबारी के कारण चार धाम यात्रा की तैयारियां भी प्रभावित हो रही है। मार्च के महीने में हो रही इस वर्षा व बर्फबारी के कारण गंगोत्रीकृयमुनोत्री तथा केदारधाम व बद्रीनाथ में मोटी बर्फ की चादर जम गई है। उधर टिहरी से प्राप्त समाचार के अनुसार छितयारा मोटर मार्ग पर पहाड़ से बड़ा बोल्डर गिर जाने से मार्ग अवरुद्ध होने की खबर है तथा सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है।
उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग और चमोली में बीते 3 दिनों से हो रही भारी बारिश और बर्फबारी ने जनजीवन ठप कर दिया है। कहीं बिजली गुल है तो कहीं रास्ते बंद हैं तो कहीं सड़कों पर भारी बर्फबारी के कारण यातायात ठप है। बागेश्वर से प्राप्त समाचार के अनुसार यहां भारी बर्फबारी और ओलावृष्टि से नुकसान की खबरें हैं। वही देहरादून तथा हरिद्वार में भारी बारिश के कारण कई जगह जलभराव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नैनीताल, हरिद्वार तथा देहरादून व उधम सिंह नगर में किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में तैयार खड़ी गेहूं व सरसों की फसल 50 फीसदी तक खराब हो चुकी है वहीं आम लीची और सब्जियों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस बेमौसम बारिश और बर्फबारी तथा ओलावृष्टि से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। वहीं चार धाम यात्रा की तैयारियों पर भी ब्रेक लग गया है। तापमान में आई भारी गिरावट के कारण पहाड़ से मैदान तक सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है जिसका आम आदमी के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।