जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर पुलिस अलर्ट

196

एसएसपी के एसएचओ और थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश

रुद्रपुर। रामनगर में आयोजित होने जा रहा जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर जिला पुलिस अलर्ट है। एसएसपी डॉ मंजुनाथ टिसी ने संबंधित थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। साथ ही एसएसपी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति ने सरकारी संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचाया तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी , उसकी गिरफ्तारी भी होगी। एसएसपी ने कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना अथवा सरकारी संपत्ति के नुकसान होने पर संबंधित थाना प्रभारी के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वह क्षेत्र में संदिग्धों पर कड़ी नजर रखे और जरुरत पड़ने पर कार्रवाई की जाए। क्षेत्र में गस्त और चौकिंग अभियान जारी रखें। बता दें कि रामनगर में जी-20 सम्मेलन को देखते हुए जिले की पूरी मुस्तैद है।