नशा मुक्ति केंद्र की खिडकी तोड़ 19 लडके फरार,तलाश जारी

152


हल्द्वानी। मुखानी क्षेत्र स्थित नशा मुक्ति केंद्र की खिडकी तोडकर देर रात 19 लडके फरार हो गए। इस दौरान भागने वाले लडकों ने केंद्र के स्टोर कीपर से भी मारपीट की। भागने के बाद कुछ लडके तो अपने घर पहुंच गए लेकिन कुछ अभी भी लापता हैं। केंद्र के स्टोर कीपर की तहरीर पर पुलिस ने लापता लडकों की तलाश शुरू कर दी है।
कमालुवागांजा मार्ग स्थित साईं कृपा फाउंडेशन की ओर से संचालित नशा मुक्ति केंद्र में 39 लडके रह रहे हैं। शनिवार की रात 19 लडकों ने स्टोर में पहुंचकर स्टोर कीपर महेश से मारपीट की और उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद वहां रखे गैस सिलेंडर से कमरे की खिडकी तोड़ी और वहां से फरार हो गए। भागने वाले 19 लडकों में से 4 लडके ऐसे हैं जिन पर पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं। सभी लडके बालिक हैं। कुछ परिजनों ने अपने बच्चों को दोबारा नशा मुक्ति केंद्र ले जाने की गुजारिश की है। एसओ मुखानी रमेश बोहरा ने बताया की लापता लडकों की तलाश की जा रही है सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।