हल्द्वानी। उमस भारी गर्मी में हो रही रात में हो रही विद्युुत कटौती से राजपुरा की जनता सब्र का बांध टूट गया रात 1 बजे स्थानीय महिलाओं पुरुषों ने यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू की अगवाई में सडक में उतारकर मोबाइल की लाईट जलाकर अनोखे अन्दाज में विद्युुत विभाग व राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुऐ आक्रोश जाहिर किया।
इस मौके पर विघुत विभाग होश में आओ विद्युुत कटौती बन्द करो के जोरदार नारे लगाये गए। इस मौके हेमन्त साहू ने विद्युत विभाग लगातार लापरवाह होता जा रहा रात उमस भरी गर्मी में 2 से तीन घण्टे की कटौती से जनता परेशान है।
विभाग के अधिकारी कर्मचारी फोन बन्द कर गहरी नींद में सोए है ऐसे निकम्मे अधिकारियों के खिलाफ भी कठोर कार्यवाही की जानी चाहिये। साहू ने चेतावनी दी पुनरू रात्रि में विधुत कटौती होने विभाग में ताला बंदी की जायेगी। इस मौके पर मीना आर्या, प्रिया आर्या, राजू बोरा, रवि कुमार, प्रीती आर्या, दीपक कुमार, उमा देबी, बबिता कश्यप, राहुल तुरहा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।








