खुखरी के साथ एक बदमाश गिरफ्तार

141



देहरादून। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने एक शातिर बदमाश को अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आम्स एक्ट में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पटेलनगर पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को गैस गोदाम निकट चंद्रा ताल के समीप एक युवक दिखाई दिया। इससे पहले पूछताछ के लिए पुलिस उसके करीब जाती वह पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस ने कुछ दूरी तक उसका पीछा कर उसे दबोचने मे कामयाबी हासिल कर ली। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से अवैध खुखरी बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर कोतवाली ले आयी। जहां पूछताछ में आरोपी ने अपना ना शादाब पुत्र जिन्दाहसन निवासी मक्का मस्जिद चैक मेहुवाला बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्स एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।