ंरुद्रपुर। थाना पुलभट्टा पुलिस ने चैकिंग के दौरान स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक लाख से अधिक कीमती स्मैक बरामद की। पुलिस के मुताबिक जनपद में नशे के सौदागरों पर कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट ने स्मैक तस्करी की सूचना पर एसआई पवन जोशी, एएसआई अशोक सिंह , हेड कांस्टेबल धरमवीर सिंह, दीपक विष्ट के साथ रविवार शाम हाट बाजार इन्द्रानगर सिरौलीकला में घेराबंदी कर संदिग्ध को दबोच लिया। पुलिस को उसके पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम फिरासत अली उर्फ गंठा निवासी वार्ड नंबर 18 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में पकडे गये व्यक्ति ने बताया वह स्मैक पीने का आदी होने के बाद स्मैक बेच कर अपने पीने के लिए भी स्मैक बचा लेता है। बरामद स्मैक वह संजय व अजय निवासी- बंडिया कालोनी किच्छा रेलवे स्टेशन से पीछे थाना किच्छा से लाया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने फिरासत अली, अजय व संजय के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत लगभग एक लाख रुपये आकी गयी है। एसओ भट्ट ने बताया दोनों डीलर फरार है उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।









