देहरादून। तारकोल के डम्पर से टकराने से मोटर साईकिल सवार की मौत हो गयी। डम्पर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात्रि साढे ग्यारह बजे पर 112 द्वारा सूचना दी गई की आरकेडीया स्कूल झाझरा के पास एक्सीडेंट हुआ है। जिस पर तत्काल चैकी झाझरा से पुलिस फोर्स रवाना हुआ। मौके पर जाकर देखा तो मोटरसाइकिल पल्सर जिसका तारकोल के डंपर में टकराना ज्ञात हुआ और दोनो वाहन एक ही दिशा में झाझरा से सेलार्कुइ की और जा रहे थे। मोटरसाइकिल सवार को स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सुभारती अस्पताल झाझरा ले जाया गया। जिसमें अर्णव छात्रा इस्फाई इंस्टीटयूट सेलाकुई की मृत्यु तथा पीछे बैठे लड़के अभिरूप की स्तिथि समान्य होना चिकित्सक द्वारा बताया गया। ट्रक चालक तैमुश पुत्र मुंसफ अली निवासी ग्राम ढाकी सहसपुर देहरादून मौके से डरकर ट्रक छोड़कर भाग निकला था। जिसे तलाश कर पकड़ा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।









