पर्यटक गंगा में डूबा तलाश जारी

151


ऋषिकेश। शुक्रवार सुबह मुनिकीरेती के तपोवन सच्चा धाम घाट के समीप दिल्ली का एक पर्यटक नहाते वक्त गंगा में डूब गया। उसका कहीं पता नहीं चल पाया। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर उसे तलाश रही हैं।
जानकारी के अनुसार सच्चा धाम घाट के समीप दिल्ली से आए कुछ पर्यटक नहा रहे थे। इनमें शामिल एक व्यक्ति गंगा के तेज बहाव में डूब गया। साथियों ने मदद के लिए आवाज लगाई। बाद में जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि दिल्ली से पांच लोग यहां घूमने आए थे। गंगा में नहाते वक्त एक पर्यटक देवनारायण पुत्र शत्रुघ्न राय, उम्र 40 वर्ष, निवासी मंदिर वाली गली टिकरी बार्डर दिल्ली गंगा में डूब गया। यह व्यक्ति दिल्ली में कबाड़ी का व्यापार करता है। एसडीआरएफ की टीम और इनमें शामिल गोताखोर इस व्यक्ति को गंगा में तलाश रहे हैं।