जीजा ने किया अपनी नाबालिग साली से दुष्कर्म,जीजा के बहनोई ने भी किया मुह काला

130


हरिद्वार। मंगलौर थाना क्षेत्र में जीजा ने रिश्घ्ते को कलंकित कर नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपित जीजा ने अपने बहनोई से भी नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म कराया। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना पथरी के ग्राम सुभाहेडी निवासी आरोपित का कस्बा लंढौरा में ससुराल है। उसने कस्बे में ही रसगुल्ले बनाने की फैक्ट्री भी लगा रखी है। आरोप है कि आरोपित ने बहला-फुसलाकर अपनी नाबाल्रिग साली के साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद उसने अपने बहनोई निवासी ग्राम भारापुर भोरी बहादराबाद से भी नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म कराया। पीड़िता द्वारा घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने तहरीर देकर मंगलौर कोतवाली पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।