पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में 13 खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण पदक

168

विकासनगर। जीवनगढ़ स्थित एक पफार्म हाऊस मंे चैथी स्टेट पेंचक सिलार चैंपियनशिप का आयोजन विधायक मुन्ना सिंह चैहान व ब्लाक प्रमुख जसविंदर सिंह बिट्टू द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।
राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में पूरे उत्तराखण्ड प्रदेश के 6 जनपदों के 300 खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षको ने प्रतिभाग किया। चैथी स्टेट पेंचक चैथी स्टेट पंचक सिलाट प्रतियोगिता का आयोजन पेंचक सिलाट संघ उत्तराखंड के नेतृत्व में पहली बार विकासनगर देहरादून में आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजन सचिव सारिका पटेल ने बताया कि विकासनगर में हो रही चैथीं पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के समस्त स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में स्वर्ण पदक देवांश, सानवी, प्रज्ञा, श्रृष्टी, निधी, अपूर्वी, मानसा, कनिष्क, अगस्तया मारकंडे, जियाना, वैभवी, मानवी आरोही, यशोधन राणा। रजत पदक पदक जीतने वालों में तेन्जीन नगावान, मिस्का, पूर्णिमा, रिधी, आरव चैहान, वस्सल राठौर, विधित श्रीवास्तव। कांस्य पदक जीतने वालों में दक्ष, आस्था, आराध्या, नितिश कुमार रहे। इस अवसर पर सुरेंद्र राजा, लखविंदर राणा, प्रताप राणा, विकास पटेल, बलविंदर, संग्राम सिंह, आशीष बिष्ट, जितेंद्र कुमार, नारायण सिंह, राकेश शर्मा, आशीष राणा ने खिलाड़ियो को बधाई दी।