जानमाल के नुकसान को हल्के में ले रही प्रदेश सरकार

109



मजदूरों को निकालने में प्रदेश सरकार संवेदनहीन
देहरादून। केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों तथा संयुक्त ‌किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर रविवार 26 नवंबर से राजधानी देहरादून के दीनदयाल पार्क में तीन दिवसीय महापड़ाव की शुरुआत दीनदयाल पार्क शुरू हुआ ।
संविधान दिवस के अवसर उपस्थित लोगों को पूर्व कैबिनेट मन्त्री ,इन्टक के अध्यक्ष हीरासिंह बिष्ट ने संविधान की रक्षा की शपथ दी,इस अवसर पर सिलक्यारा मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने तथा राज्य की सभी परियोजनाओं की समीक्षा की मांग‌ का प्रस्ताव जनपक्षीय पत्रकार त्रिलोचन भट्ट ने रखा जिसे एक स्वर से पारित किया गया । इस पडा़व में तीन दिन तक राज्यभर के मजदूर, किसान ,‌शामिल हो रहे हैं । महापड़ाव का मु्ख्य मकसद
2014 से निरन्तर केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लगातार ‌किसान तथा मजदूरों‌ व आमजन के खिलाफ जनविरोधी कानून बनाये जा रहे‌‌ हैं ,जिसके खिलाफ निरन्तर आन्दोलन चल‌ रहा है‌। जीवन के हरेक क्षेत्र ‌उधोग ,कृषि ,शिक्षा ,स्वास्थ ,रोजगार ,सार्वजनिक ‌प्रतिष्ठान पर एक के बाद हमले ने वर्षों से हमारे मूलभूत ढा़चें‌ की बुनियादी ‌परिवर्तन कर कारपोरेट के लिये रास्ता खोल दिया है।हमारे राज्य में अनियोजित ‌विकास के चलते ‌सड़क‌,बिधुत‌ परियोजनाओं तथा भीमकाय योजनाओं ने हमारे राज्य की पर्यावरणीय तथा जलवायु को भारी क्षति पहुंचाने का कार्य किया है ,जिसके चलते 2013 केदारनाथ त्रासदी ,2020 जोशीमठ ‌के पास टनल में 200 मजदूर जिन्दा दफन हुऐ और अब पिछले ‌15 दिनों से सिल्कयारा टनल ढहने‌ से 41 मजदूर अपने जीवन बचाने के लिए जुझ रहे हैं ।
इसी प्रकार राज्य में गरीबों खासकर अल्पसंख्यक समुदाय पर अतिक्रमण के नाम पर बेदखल करना आम बात है ,स्मार्ट सिटी एवं लोकलुभावन नीतियां अन्ततरू कारपोरेट घरानों की सेवाओं के नाम पर , प्रस्तावित सरकार का इन्वेस्टर समिट अन्ततरू कारपोरेट तथा अन्तर्राष्ट्रीय पूंजी घरानों को मदद पहुंचायेगा ,इनके द्वारा लाई गयी योजनाऐं अन्ततरू राज्य ‌के लिऐ भयावह साबित होगीं ,क्योंकि ये इन्वेस्टर अपनी शर्तों पर पूंजी लगायेंगे ,पिछले कुछ सालों से बाहरी कम्पनियों के चलते स्थानीय प्रशासन एवं स्थानीय निकाय एवं पंचायतें अधिकारविहिन हुई हैं ,क्योंकि ये कम्पनियां शीधेतौर पर पीएमओ तथा राष्ट्रीय राजमार्ग मन्त्रालय से संचालित होती आयी हैं ,इसलिये कार्य स्थल पर निरन्तर ‌नियम‌ कानूनों की अनदेखी आम बात है , जिसकी कीमत राज्य की जनता कौ चुकानी पड़ रही है । हाल ही के दिनों रेलवे प्रॉजेक्ट के चलते हमने ऐतिहासिक एवं हराभरा क्षेत्र मलेथा गांव कंक्रीट में बदल दिया है ,कहने को तो हम ऊर्जा प्रदेश हैं , किन्तु हमारी जनता भारी बलिदान देने के बावजूद बिजली दरों भारी कीमत देने के लिए विवश हैं। हमारे राज्य का देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान रहा है ,हरेक घर में सेना में जाने की परम्परा रही ,किन्तु सेना का भी नीजिकरण कर स्थाई रोजगार छीनने का कार्य करना निन्दनीय है ।पड़ाव की मुख्य मांगों में रू-
आदि मांगों को लेकर तीन दिवसीय महापड़ाव किया जा रहा है जिसमे तीनो दिन बड़ी संख्या में मजदूर किसान हिस्सेदारी कर रहे हैं ।
आज पड़ाव की अध्यक्षता सीटू के प्रांतीय सचिव से राजेन्द्र सिंह नेगी ,महेन्द्र जखमोला , इ्न्टक के ए पि अमोली,बिरेन्द नेगी , एटक के अशोक शर्मा ,समर भण्डारी ,किसान सभा के सुरेन्द्र सिंह सजवाण ,एक्टू के के – के बौरा,किसान एकता केंद्र के तेजेन्द्र किसान एकता केन्द्र आदि ने किया ।
इस अवसर पर शिवप्रसाद देवली पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष,,कर्मचारी नेता समदर्शी बडर्थ्वाल ,एस एस नेगी ,नन्दलाल शर्मा ,अनिल कुमार ,प्रवीण ,एस एस त्यागी ,जगदीश कुड़ियाल ,किशन गुनियाल ,जी डि डंगवाल,जगतार सिंह बाजवा ,
तन्मय ममगाई ,किसान नेता कमरूद्दीन ,दलजीत सिंह , राजेन्द्र पुरोहित ,विजय भट्ट ,भूपालसिंह रावत ,मदन मिश्रा ,गिरिधर पण्डित ,ईश्वरपाल सिंह ,एम एस वर्मा ,ए के दास मुनिरका यादव ,राजाराम सेमवाल ,याकूब अलि,पुरूषोतम बडौनि,जगदिश कुकरेति , बिक्रमसिंह पुण्डिर ,भगवन्त पयाल ,रविंद्र नौडियाल ,ज्ञानेंद्र खन्तवाल ,हरिओम पालि ,रामसिंह भण्डारी ,चैधरी हरेन्द्र वालियान, जयकृत कण्डवाल ,हरजिंदर सिंह ,बलबीर सिंह ,आरपी जखमोला ,एम के सिन्हा ,सुभाष त्यागी ,मनमोहन सिंह ,सुरेन्द्र रावत ,चिन्तामणि थपलियाल ,अषाढ़ सिंह,दौलत सिंह रावत ,जयसिंह नेगी, अनन्त आकाश , जगतारसिंह ,रमेंश नौडियाल, कमला गुरूंग ,बुध्दि चैहान,अतुल ,कुलदिप ,निहारिका ,प्रदीप उनियाल ,संजीव धिििल्डयाल ,नैनसिंह कौरंगा ,विकास ,कुलदीप राणा अरविंद राजपूत ,मोहन माया ,शंकर गोपाल ,अजय शर्मा ,रणबीर सिंह ,आनन्द सिंह ,जाहिद अन्जुम ,निहारिका उदय सिंह पुण्डिर ,संजय तोमर ,मोनिका, इमरतसिंह,अशोक चैधरी ,आर पि जौशि ,जितेन्द्र भारती , विजय पाहवा ,देवानन्द नौटियाल ,संजू कुमार ,चित्रा ,चम्पा देवी उषा ,मौनिका आदि प्रमुख थे ।
इस अवसर पर किसान सभा‌ केन्द्रीय नेता पुष्पेंद्र त्यागी ने केन्द्र सरकार ‌कि किसान विरोधी नितियों कि जमकर आलोचना कि तथा उत्तराखण्ड में सफल महापड़ाव के लिये राज्य नेतृत्व कौ बधाई दि । पौड़ी की नवांकुर संस्था ने नाट्य प्रस्तुति कि कार्यक्रम का संचालन लेखराज ,अनिलकुमार ,प्रवीण तथा अशोक शर्मा नै संयुक्त रूप से किया ।