देहरादून। उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को सीएम धामी ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भी उन्हें याद किया।
मंगलवार को उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री रहे नित्यानंद स्वामी की पुण्यतिथि पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नित्यानंद स्वामी को श्रद्धांजलि दी। सीएम धामी ने कहा कि राज्य के विकास हेतु आपके द्वारा दिया गया योगदान अविस्मरणीय है। ऋतु खंडूड़ी ने भी उन्हें याद करते हुए अपनी ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किए।
बतो दें कि 9 नवंबर सन् 2000 को जब यूपी से अलग होकर उत्तराखंड राज्य बना तो उसका नाम उत्तरांचल रखा गया था। नित्यानंद स्वामी राज्य के पहले सीएम थे।








