पार्किंग गोदाम में रखा सामान चोरी

115


हल्द्वानी। होटल की पार्किंग गोदाम में रखा सामान चोरों ने चुरा लिया। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। होटल लावन्या टावर जल संस्थान के सामने नैनीताल के प्रबंधक मोहित सिंह पुत्र ओमप्रकाश ने पुलिस का दी तहरीर में कहा है कि उनके द्वारा होटल की पार्किंग के गोदाम में होटल का सामान रैक, उसकी फिंटिंग्स एवं अन्य सामान रखा हुआ था। जब उस सामान की जयरत महसूस हुई तो उसे निकालने पर पता चला कि सामान गायब है। पीड़ित ने कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।