https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

पुलिस कप्तान पौड़ी ने सर्दी से बचने के लिए ग्राम पहरियों को वर्दी जैकेट की वितरित

306

पौड़ी:एसएसपी श्वेता चौबे द्वारा आज पुलिस लाइन पौड़ी में कोतवाली पौड़ी क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक की।उक्त बैठक में उनके द्वारा ग्राम प्रहरियों की समस्या जानी गयी व आश्वासन दिया गया कि भविष्य में भी ग्राम प्रहरियों के कल्याण हेतु लगातार कार्य किये जायेंगे।एसएसपी पौड़ी द्वारा जनपद के विभिन्न थानों के ग्राम प्रहरियों को कड़ाके की ठंड में वर्दी जैकेट वितरित करने के बाद आज थाना पौड़ी के ग्राम प्रहरियों को सर्दी से बचने के लिए वर्दी जैकेट वितरित कर नए साल का तोहफा दिया है।पुलिस कप्तान से नए साल का तोहफा पाकर ग्राम प्रहरियों के चेहरे खुशी से चमक उठे।इसी के साथ एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि ग्राम प्रहरी पुलिस के अभिन्न अंग, गाँव की हर गतिविधियों पर नजर रखें,व साथ ही गांव की सूचनाओं को पुलिस से साझा करें।
उनके द्वारा गांवो में आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों एवं नशा तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में चर्चा करते हुये गाँवों में ग्राम प्रहरियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ग्राम प्रहरी गाँवों में पुलिस के आँख व कान है अतः गाँवों में घटित होने वाली किसी भी प्रकार की घटना की सूचना तुरन्त ही अपने थाने पर दें।प्रत्येक ग्राम प्रहरी को रजिस्टर बनाने जिसमें गांव से सम्बन्धित जानकारियां, बाहर से आने वाले फड-फेरी, नेपाली, कबाडी, फकीर, भिखारी आदि की जानकारी व गांव में घटित अपराध आदि की सूचना अंकित कर अपने बीट पुलिस अधिकारी या सम्बन्धित थाने को देने हेतु प्रेरित किया गया।