बारिश न होने से होने लगी किसानों की फसलें ख्रराब

102
Rainy clouds for logo design illustrator, drops of rain symbol

 


देहरादून। उत्तराखण्ड में बारिश न होने का असर किसानों पर पड़ता दिख रहा है। जनजाति क्षेत्र के जौनसार बाबर के किसान आसमान पर टकटकी लगाए बैठे हैं। लंबे समय से बारिश और बर्फबारी न होने के चलते किसान मायूस नजर आ रहे हैं, क्योंकि जौनसार बाबा क्षेत्र में अधिकतर कृषक बारिश और बर्फबारी पर निर्भर हैं। जिसके चलते किसानों की फैसलें ख्रराब होती नजर आ रही हैं। वर्तमान में गेहूं, मसूर और मटर की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि बारिश नहीं होने से सारी फसलें बर्बाद हो रही हैं। साथ ही पशुओं के चारे की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। जिसके चलते पशु भी भूखमारी के कगार पर आ गए हैं। यही हाल बागवानी करने वालें बागवानों का है। बर्फबारी ना होने से नाशपाती जैसे फलों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे मे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसान अपनी फसलों को लेकर कितने चिंतित हैं.स्थानीय किसान वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि वर्तमान में मटर की खेती कई सालों से अच्छी हो जाती थी, लेकिन इस साल बारिश नहीं होने से मटर की खेती चैपट हो गई है, क्योंकि अधिकतर खेती आसमानी बारिश पर निर्भर है और हम तो भगवान के भरोसे बैठे हैं।