मेयर अनीता अग्रवाल ने साऊथ सिविल लाइंस में किया लाखों की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास,ललित मोहन अग्रवाल तथा पार्षद रहे मौजूद
रुड़की।नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक में पास हुए प्रस्तावों पर काम शुरू हो गया है।मेयर ने साउथ सिविल लाइंस में फीता काटकर वहां के मुख्य मार्ग का शिलान्यास किया।उन्होंने कहा कि अब नगर के विकास कार्यों को अब गति मिलेगी।रुड़की नगर निगम बोर्ड का गठन हुए करीब सात माह हुए है।बोर्ड गठन के बाद हुई बैठक में करोड़ों रुपए के सैकड़ों प्रस्ताव पास हुए थे,लेकिन किसी कारण उनके शुरू होने में देरी हो रही थी।अब उक्त बैठक में पास हुए प्रस्तावों पर कार्य की शुरुआत वार्ड नंबर तेरह साउथ सिविल लाइंस से हुई है।मेयर अनीता अग्रवाल ने साउथ सिविल लाइंस में फेस वन में मुख्य मार्ग का शिलान्यास फीता काटकर किया। उन्होंने बताया कि उक्त सीसी मार्ग 25 लाख की लागत से बनाया जाएगा।उन्होंने कहा कि नगर के विभिन्न वार्डों में कार्य शुरू होंगे,जिससे लोगों को लाभ मिलेगा।नगर की टूटी सड़कें,नाली आदि की समस्या दूर होगी।पार्षद डॉक्टर नवनीत शर्मा ने कहा कि पहली बोर्ड बैठक में उनके द्वारा दिए गए 26 प्रस्ताव पास हुए थे,जिसमें अब काम शुरू हुआ है। जल्दी ही अन्य कार्यों को भी शुरू किया जाएगा।उन्होंने कहा कि तीज के अवसर पर विकास कार्य शुरू हुए हैं अब क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल,संगीता, दीपा,मोना,अनीता, देवेंद्र,राकेश साद,वीरेंद्र तोमर,कल्याण सिंह सैनी,बिजेंद्र अहलावत,ब्रह्मपाल सिंह,मास्टर परमेश यादव,नरेंद्र कौशिक,कुंवर सतीश चंद्र,सुबोध,विकास कुमार,कंवरपाल सिंह,विनीत तोमर,अभिषेक गुप्ता,राजेंद्र राणा,जयवीर,दीपक शर्मा,बोधन सिंह सैनी,सात्विक,तुषार शर्मा आदि मौजूद रहे।