https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

शिव महापुराण कथा से पूर्व निकाली गई भव्य शोभायात्रा,भाजपा नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी चैरब जैन रहे मौजूद

6

रुड़की।शिव महापुराण कथा से पूर्व नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।इस भव्य शोभा यात्रा के पश्चात पूजन कर कलश की स्थापना की गई।पंडित जगदीश प्रसाद पैन्यूली ने बताया कि आगामी एक सप्ताह तक श्री खाटू श्याम मंदिर,सुभाष नगर में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा,जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल होंगे।मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता तथा वरिष्ठ समाजसेवी चैरब जैन मौजूद रहे।कलश यात्रा पनियाला रोड स्थित शिव मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल सुभाष नगर श्री खाटू श्याम मंदिर पहुंची,जहां विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर कलश की स्थापना की गई।मुख्य अतिथि के रूप में कथा में पहुंचे भाजपा नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी चैरब जैन ने कहा कि सावन माह में भगवान शंकर की आराधना का बड़ा महत्व है और शिव महापुराण कथा सुनने का बहुत ही बड़ा पुण्य प्राप्त होता है।उन्होंने कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि भगवान शंकर की कृपया सभी भक्तों पर बनी रहे।कथावाचक एवं मुख्य पुजारी श्री खाटू श्याम मंदिर जगदीश प्रसाद पैन्यूली ने कहा कि जनकल्याण की भावना से इस कथा का आयोजन किया जा रहा है।शिव कथा को केवल सुनना नहीं,बल्कि उसे अपने जीवन में साक्षात भी करना होगा।निकाली गई भव्य शोभा यात्रा में मुख्य यजमान हर्ष सैनी,मांगेराम प्रजापति,नविता देवी प्रजापति,खुशी शर्मा,कृष्णा भटनागर,खुशी जोशी,मानवी शर्मा,समर भारद्वाज,गरिमा भारद्वाज,कृष्ण सैनी,वंशिका सैनी,कन्हैया सैनी, अनंत शर्मा,विकास चौहान,तनु वरुण,वंदना,नीमा रावत,सविता नेगी,पूनम शर्मा,शालू भारद्वाज,निर्मला जोशी,हेमा नेगी,कुसुम रानी,प्रियम,अनीता शर्मा,चेतन चौहान,भागीरथी बुनियाल,शकुंतला देवी,गंगा जोशी,आनंद बहुखंडी,लक्ष्मी रावत,सरोज रावत, ऋषि देवी,पवित्र जोशी,सुनील चौधरी,सुनीता चौधरी,सावित्री जोशी,रेनू रावत,उमा देवी रावत,डॉक्टर संजय सिंह,निर्मल सिंह,अलका सैनी,सुनील भट्ट,प्रीती त्यागी,अजय वर्मा, ज्ञानचंद,सपना सैनी,आयुषी व शालिनी आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद है।