देहरादून-ऋषिकेश क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना को अंजाम देने वाले 02 शातिर अभियुक्त आये दून पुलिस की गिरफ्त में,अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी किया गया लाखो रू0 का माल हुआ बरामद
कोतवाली ऋषिकेश
दिनांक: 08/08/2025 को श्री पंकज निवासी ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर दी गई कि उनकी पुरानी चुंगी ऋषिकेश स्थित दुकान बैष्णवी टेलीकाँम में रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोडकर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक्स का सामान तथा अन्य सामान चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0- 389/2025 धारा 305(ए)/331(4)बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी। साथ ही सुरागरसी/ पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, तथा पूर्व में इस प्रकार की घटनाओ में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक: 08/08/25 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान आस्था पथ पर सीवर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट से लगभग 200 मी0 आगे से 02 अभियुक्तों 01-राज राजभर पुत्र भरत राजभर तथा 02-ललित कष्यप पुत्र सतीश कश्यप को उक्त घटना में चोरी किये सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनो नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उनके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त चोरी के सामान को वो सस्ते दामों में बेचने की फिराक में थे पर इससे पहले ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- राज राजभर पुत्र भरत राजभर निवासी गली न0-20 मीरा नगर सीमा डेन्टल के पास, थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून, उम्र-19 वर्ष।
2- ललित कश्यप पुत्र सतीश कश्यप निवासी झुग्गी झोपडी गोविन्द नगर, थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून, उम्र- 20 वर्ष
बरामदगी:-
घटना में चोरी किये गये मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक सामान व महत्वपूर्ण दस्तावेज
पुलिस टीम :-
1- उ0नि0 विनेश कुमार, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट
2- का0 पुष्पेंद्र राणा
3- का0 मोहकम सिंह