SSP हरिद्वार के कड़क नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस का एक्शन, 06 घंटे के भीतर दबोचे गैंग रेप प्रकरण के चारों आरोपी, 01 की तलाश जारी

107

SSP हरिद्वार के कड़क नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस का क्विक एक्शन

 06 घंटे के भीतर दबोचे गैंग रेप प्रकरण के चारों आरोपी, 01 की तलाश जारी

 112 की सूचना पर मौक़े पर पहुंची पुलिस, पीड़िता का किया रेस्क्यू

 पहले पीड़िता को पिलाई शराब, फिर दिया दिया घटना को अंजाम

 नाम पता आरोपित

1. अनीश अहमद पुत्र अजीज अहमद निवासी ग्राम इनायतपुर थाना भगवानपुर उम्र 31 वर्ष

2. हिमांशु सैनी उर्फ लड्डू पुत्र मुनीश कुमार सैनी निवासी ग्राम हद्दीपुर थाना पिरान कलियर उम्र 25 वर्ष

3. रजत पुत्र जगपाल निवासी ग्राम सोहलपुर थाना पिरान कलियर उम्र 30 वर्ष

4. नीरज पुत्र सतपाल निवासी ग्राम सोहलपुर थाना पिरान कलियर उम्र 48 वर्ष