गणेश जोशी ने गणपति पूजन में की शिरकत, स्वाति को बताया प्रेरणा स्रोत

32

गणेश जोशी ने गणपति पूजन में की शिरकत, स्वाति को बताया प्रेरणा स्रोत

देहरादून, 06 सितम्बर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के बॉडीगार्ड स्थित भाजपा की कर्मठ कार्यकर्ता स्वाति के आवास पर आयोजित गणपति पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की।
पूजन उपरांत अपने विचार व्यक्त करते हुए मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी आस्था और मेहनत से जीवन को आगे बढ़ाने की सीख स्वाति से मिलती है। उन्होंने स्वाति को समाज और कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, अमित कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।