शताब्दी की ओर कदम: शाह नगर बस्ती में आरएसएस का पथ संचलन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केदारनगर की बस्तियों में पथ संचलन कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत रविवार को शाह नगर बस्ती में भव्य रूप से हुई। कार्यक्रम शाम 4 बजे डिफेंस कॉलोनी, देहरादून से प्रारंभ हुआ और संचलन का मार्ग गोरखपुर चौक – विधानसभा – शिवलोक – गोरखपुर चौक होते हुए वापस डिफेंस कॉलोनी में समाप्त हुआ। परंपरागत गणवेश में सजे स्वयंसेवकों ने घोष दल की धुन पर अनुशासित पंक्तियों में कदमताल किया। मार्ग के दौरान स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) आदरणीय के.डी. सिंह ने की। इस अवसर पर संघचालक श्रीमान के.एन. भट्ट जी, नगर कार्यवाह श्रीमान हरेन्द्र कण्डारी जी और विभाग प्रचारक श्रीमान धनंजय जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विभाग प्रचारक श्रीमान धनंजय जी ने उद्बोधन दिया। उन्होंने शाखा के महत्व, हिन्दू समाज के एकीकरण, संगठन के उद्देश्य और समाज सेवा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उनके उद्बोधन ने उपस्थित जनों को संघ के मूल सिद्धांतों और राष्ट्रहित के लिए सेवा की भावना से परिचित कराया।
कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग के सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल हुए। पथ संचलन समाज में अनुशासन, एकता और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देता है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत साबित होता है।
शाह नगर बस्ती का यह कार्यक्रम आरएसएस की शताब्दी वर्षगांठ पर न केवल ऐतिहासिक क्षण बना, बल्कि स्थानीय समाज के लिए जागरूकता और प्रेरणा का प्रतीक भी रहा।इस कार्यक्रम में विभाग, महानगर और नगर कार्यकारिणी टोली उपस्थित थीं।










