साइबर जागरूकता माह के अंतर्गत पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

56

पिथौरागढ़ -साइबर जागरूकता माह के अंतर्गत पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित ,पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी श्री गोविन्द बल्लभ जोशी एवं क्षेत्राधिकारी श्री के.एस. रावत के पर्यवेक्षण में, साइबर जागरूकता माह (Cyber Awareness Month) के अंतर्गत थानाध्यक्ष जाजरदेवल श्री मनोज पाण्डे के नेतृत्व में उ0नि0 आशीष रावत मय पुलिस टीम द्वारा आइकॉन इंटरनेशनल स्कूल में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बेरीनाग श्री नरेश कुमार गंगवार के नेतृत्व में बेरीनाग पुलिस टीम द्वारा बेरीनाग क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस अवसर पर पुलिस टीमों द्वारा निम्न विषयों पर जानकारी एवं दिशा-निर्देश प्रदान किए गए —

 साइबर क्राइम एवं उससे बचाव के उपाय — ऑनलाइन ठगी, OTP फ्रॉड, सोशल मीडिया स्कैम, फेक लोन ऐप्स, निवेश धोखाधड़ी आदि से बचाव हेतु व्यवहारिक सुझाव साझा किए गए।

 जनहित में उपयोगी पोर्टल व हेल्पलाइन — Cyber Crime Portal (www.cybercrime.gov.in), Cyber Helpline नंबर 1930, Citizen Portal एवं उत्तराखण्ड पुलिस ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया बताई गई।

 यातायात नियमों की जानकारी एवं उनके पालन का महत्व

 नशे के दुष्परिणाम एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी

 नए आपराधिक कानूनों से संबंधित आवश्यक जानकारी

कार्यक्रम के दौरान पुलिस द्वारा संदेश दिया गया —

“डिजिटल युग में सजग नागरिक ही सुरक्षित नागरिक है। अज्ञात कॉल, संदिग्ध लिंक या ऑफर पर क्लिक करने से बचें और किसी भी साइबर अपराध की सूचना तुरंत 1930 पर दें।”

साइबर जागरूकता माह के तहत आयोजित ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य जनपद के प्रत्येक नागरिक को डिजिटल रूप से सशक्त, जागरूक एवं सुरक्षित बनाना है।