डी.डी. इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज़ को GNM कार्यक्रम की मान्यता

9

देहरादून। निंबूवाला, गढ़ी कैंट स्थित डी.डी. इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज़ को शासन से जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) कार्यक्रम संचालित करने की आधिकारिक मान्यता मिल गई है। मान्यता मिलने के साथ नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया है।

संस्थान के अनुसार, जीएनएम कोर्स स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक रोजगार अवसर उपलब्ध कराता है। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अभ्यर्थी सरकारी व निजी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों, नर्सिंग होम व अन्य चिकित्सा संस्थानों में कार्य कर सकते हैं। कोर्स पूर्ण करने के बाद राज्य नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण कर वे नर्स के रूप में नियुक्ति के पात्र हो जाते हैं।

अध्यक्ष का बयान
अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा संस्थान को शासन से NOC मिलते ही विद्यार्थियों के लिए प्रवेश शुरू हो गए है, हमारा उद्देश्य नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है।