स्वाति एस. भदौरिया ने धुमाकोट में ली समीक्षा बैठक, बोलीं—गांव तक पहुंचे प्रशासन, मौके पर हो समस्याओं का समाधान

3

पौड़ी गढ़वाल।जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने दूरस्थ क्षेत्र धुमाकोट पहुंचकर तहसील सभागार में राजस्व एवं वन विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रशासन की सक्रियता कार्यालयों तक सीमित न रहे, बल्कि गांवों तक पहुंचकर आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान किया जाए।

जिलाधिकारी ने राजस्व उपनिरीक्षकों को पटवारी चौकी के साथ नियमित गांव भ्रमण, आपदा क्षति का समय पर आकलन, सभी राजस्व पोर्टल अद्यतन रखने तथा पटवारी चौकी व गांव भ्रमण की तिथियां सार्वजनिक रूप से चस्पा करने के निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी को ग्राम पंचायत अधिकारी का नाम व संपर्क विवरण चस्पा करने तथा उपजिलाधिकारी को मरम्मत योग्य पटवारी चौकियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने खसरा–खतौनी, निर्वाचन के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर), बीएलओ कार्य, स्थायी निवास व आय प्रमाणपत्र, मुख्यमंत्री घोषणा, सीएम हेल्पलाइन, किसान सम्मान निधि, अतिक्रमण, आपदा क्षति, अवैध खनन एवं राहत कोष चेक वितरण की समीक्षा की। किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों की केवाईसी शीघ्र कराने तथा विकास कार्यों के नियमित निरीक्षण और गुणवत्ता में कमी पर जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्माण एजेंसियों के कार्यों की निगरानी, राशन दुकानों के निरीक्षण, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण पर तत्काल कार्रवाई, बाहरी लोगों के सत्यापन, प्रमाण पत्रों के समयबद्ध निस्तारण एवं राजस्व वादों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। जन-जन की सरकार अभियान की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण, जल पाइप लाइनों को भूमिगत करने, विकास कार्यों का स्थलीय व थर्ड पार्टी सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा।

जंगली जानवरों की बढ़ती घटनाओं को लेकर उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में जागरूकता, सोलर व फॉक्स लाइट लगाने, नियमित गश्त, घटनाओं की सूची तैयार करने तथा नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए। गुलदार सक्रिय क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने पर जोर दिया गया।

बैठक में डीएफओ गढ़वाल महातिम यादव, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, उपजिलाधिकारी धुमाकोट श्रेष्ठ गुनसोला सहित राजस्व, ग्राम पंचायत एवं वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।