धर्मपुर विधानसभा में आजाद समाज पार्टी का बढ़ रहा जनाधार सैकड़ों लोगों ने ली सदस्यता

3

देहरादून-धर्मपुर विधानसभा में आजाद समाज पार्टी का बढ़ रहा जनाधार भाजपा कांग्रेस के सैकड़ों लोगों ने ली सदस्यता, आज धर्मपुर विधानसभा में आजाद समाज पार्टी योगेन्द्र चौहान के नेतृत्व और प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह जी की मौजूदगी में मोहव्वेवाला और भारुवाला के  कांग्रेस के कई पूर्व बीडीसी मेंबर और वार्ड मेंबर्स सहित सैकड़ों लोगों ने पार्टी की रिती निती और राष्ट्रीय अध्यक्ष नगीना चंद्रशेखर आजाद के कार्यों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की बैठक का संचालन सुशील सैनी ने की।

महक सिंह ने कहा कि हमारे नेता नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद  का प्रभाव यूपी उत्तराखंड सहित पूरे देश में बहुत तेजी से बढ़ रहा है और उत्तराखंड में हमारी पार्टी और भीम आर्मी के लोग लगातार जनता के मुद्दों पर आवाज बुलंद कर रहे हैं, और धर्म के नाम पर प्रदेश में अराजकता फैलाने वाली भाजपा सरकार से भी जनता त्रस्त है व देहरादून में हमारी टीम के साथ ही धर्मपुर विधानसभा में भाई योगेन्द्र चौहान जी भी संविधान में आस्था रखने वाले हैं और इंसानियत को सर्वोच्च मानते हुए क्षेत्र की हर समस्या के लिए लड़ते हुए हर किसी के साथ मजबूती से खड़े रहते हैं।

योगेन्द्र चौहान ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हमारे नेता माननीय सांसद नगीना चंद्रशेखर आजाद जी के नेतृत्व में हम धर्मपुर विधानसभा से भाजपा को उखाड़ फेंकेंगे, जिस तरह से हमारे नेता से प्रभावित होकर जनता हमसे खुद व खुद संपर्क कर रही है हम अपनी विधानसभा क्षेत्र में टूटी फूटी सड़कें, ट्रैफिक जाम,  पानी, स्वास्थ्य शिक्षा आदि तमाम तरह की समस्याओं से निजात भाजपा कांग्रेस से नहीं दिलाई जाएगी इसके लिए हम भी जनता से लगातार संपर्क अभियान चला कर मिल रहे हैं और इस बार आजाद समाज पार्टी के रूप में नया विकल्प जनता को बहुत पसंद आ रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव सुशील पाटिल उपाध्यक्ष उमेश कुमार, जिला अध्यक्ष गौरव राजोरिया, कपील कुमार, काजल सहगल, ओमप्रकाश जी, अमन सिंह, जुनैद अंसारी, शहजाद अंसारी, दंबर दाई, आशीष चौधरी, संदीप कुमार, उस्मान भाई, दिलशाद भाई, परमजीत कौर, आक्सीम, मीना राय, सबिता देवी, सुशांत , सन्नी थापा, दीपक शर्मा, राजेश कश्यप, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

-सुशील सैनी