रुड़की में गूंजी व्यापारी एकता की हुंकार,प्रदेश कार्यसमिति में व्यापारियों के सम्मान और सुरक्षा का लिया संकल्प

2

रुड़की में गूंजी व्यापारी एकता की हुंकार,प्रदेश कार्यसमिति में व्यापारियों के सम्मान और सुरक्षा का लिया संकल्प
रुड़की।प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की प्रांतीय कार्यसमिति का भव्य आयोजन नगर के हरमिलाप भवन में संपन्न हुआ।इस सम्मेलन में उत्तराखंड के कोने-कोने से आए सैकड़ों व्यापारी प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर अपनी एकजुटता का परिचय दिया।बैठक में व्यापारिक हितों से जुड़े गंभीर विषयों पर मंथन हुआ।प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा ने साफ संदेश दिया कि व्यापार मंडल अब केवल एक संगठन नहीं,बल्कि व्यापारियों की सुरक्षा की ढाल है।बैठक में मुख्य रूप से जिन बिंदुओं पर प्रस्ताव पारित किए गए,उनमें
ऑनलाइन व्यापार बनाम स्थानीय व्यापार,स्थानीय दुकानदारों को ऑनलाइन कंपनियों से मिल रही अनुचित प्रतिस्पर्धा के खिलाफ आंदोलन और जागरूकता की रणनीति,व्यापारी सुरक्षा,प्रदेश में व्यापारियों के साथ होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन से समन्वय और विशेष ‘व्यापारी सुरक्षा सेल’ की मांग की गई है।प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा ने कहा कि जीएसटी की विसंगतियों को दूर करने और छोटे व्यापारियों को कागजी जटिलताओं से राहत दिलाने हेतु सरकार को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया है।जिलाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि आज रुड़की की इस पावन धरती से जो ऊर्जा निकली है,वह पूरे प्रदेश के व्यापारियों में विश्वास जाएगी।हम केवल टैक्स देने वाले नागरिक नहीं हैं,बल्कि हम प्रदेश की अर्थव्यवस्था के इंजन हैं।यदि हमारे सम्मान या हितों पर आंच आई,तो संगठन ईंट से ईंट बजाने के लिए तैयार है।जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने कहा कि कार्यसमिति में संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान को और तेज करने और युवाओं को व्यापार मंडल से जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया।प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा ने रुड़की इकाई के सफल प्रबंधन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।भामाशाह सम्मान से व्यापारियों को संगठन की ओर से प्रदान किया गया।स्वर्गीय पंडित रूपचंद शर्मा की स्मृति में संगठन सारथी सम्मान से पूरे प्रदेश के चार व्यापारियों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मेयर अनीता देवी अग्रवाल,ललित मोहन अग्रवाल प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा,कार्यक्रम संयोजक प्रमोद रस्तोगी एवं सहसंयोजक अनूप राणा,श्रीमती रश्मि चौधरी,प्रमोद गोयल सहित प्रदेश कार्यसमिति के समस्त सदस्य,रुड़की नगर की विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी और गणमान्य व्यापारी मौजूद रहे।कार्यसमिति का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं इस वंदना से हुआ।